वार्ड-4 में EPDM सैंथेटिक ट्रैक का शुभारंभ, 25.89 लाख रुपये होंगे खर्च
वार्ड-4 में EPDM सैंथेटिक ट्रैक का शुभारंभ, 25.89 लाख रुपये होंगे खर्च
नगर निगम पंचकूला के वार्ड नंबर-4 में सेक्टर-9 स्थित मकान नंबर 144 के सामने बने पार्क में सैंथेटिक EPDM ट्रैक निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में वार्ड की पार्षद सोनिया सूद और भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला परिषद चेयरमैन ने नारियल फोड़कर कार्य की शुरुआत की। इस परियोजना पर करीब 25.89 लाख रुपये की लागत आएगी।
इस अवसर पर पार्षद सोनिया सूद ने कहा कि बीते पांच वर्षों में वार्ड में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी गई है और जनता से उनका पारिवारिक जुड़ाव बना है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान किए गए वादों से कहीं अधिक कार्य वार्ड में कराए गए हैं और आने वाले समय में कई और योजनाएं धरातल पर उतरेंगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वार्ड की सड़कों की रिकार्पेटिंग का काम जल्द शुरू होगा, क्योंकि एजेंसी को कार्य अलॉट किया जा चुका है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने पार्षद सोनिया सूद की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उनकी पहचान केवल वार्ड तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे पंचकूला में है। स्थानीय निवासियों ने भी उन्हें जनसमर्पित प्रतिनिधि बताते हुए उनके कार्यों पर संतोष जताया।
कार्यक्रम में समाजसेवी व वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और पार्क में सैंथेटिक ट्रैक बनने से क्षेत्रवासियों, विशेषकर बच्चों और युवाओं को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद जताई।




Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!