नोटों से गांधी की तस्वीर हटाने की तैयारी का आरोप, CPI(M) सांसद जॉन ब्रिटास का सरकार पर हमला
CPI(M) के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास ने केंद्र सरकार पर भारतीय करेंसी नोटों से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने की दिशा में कदम बढ़ाने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस संबंध में उच्च स्तर पर शुरुआती चर्चाएं हो चुकी हैं और सरकार देश की विरासत से जुड़े अन्य प्रतीकों को नोटों पर लाने पर विचार कर रही है। ब्रिटास का दावा ऐसे समय में सामने आया है, जब मनरेगा के नाम में बदलाव को लेकर विपक्ष पहले से ही सरकार पर गांधी जी की विरासत को कमजोर करने का आरोप लगा रहा है।
मीडिया से बातचीत में ब्रिटास ने कहा कि आधिकारिक इनकार के बावजूद यह सिर्फ अफवाह नहीं है, बल्कि योजनाबद्ध प्रयास का हिस्सा है। उनके अनुसार, भारतीय मुद्रा से गांधी की तस्वीर हटाना देश के ऐतिहासिक और नैतिक प्रतीकों को नए सिरे से गढ़ने की कोशिश का संकेत है। हालांकि, भारतीय रिज़र्व बैंक पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि नोटों से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
गौरतलब है कि 1996 में महात्मा गांधी सीरीज़ के बैंकनोट्स जारी होने के बाद से गांधी जी की तस्वीर भारतीय करेंसी का स्थायी हिस्सा बनी हुई है। वर्ष 2022 में भी RBI ने उन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज किया था, जिनमें दावा किया गया था कि कुछ नोटों पर अन्य महापुरुषों की तस्वीरें लाने पर विचार हो रहा है।
यह विवाद ऐसे समय में फिर उभरा है, जब मनरेगा को रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) से जुड़े नए विधेयक से बदलने पर विपक्ष सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहा है। विपक्ष का आरोप है कि गांधी जी के नाम और विचारधारा को धीरे-धीरे हाशिये पर डालने की कोशिश की जा रही है।
इसी क्रम में जॉन ब्रिटास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित टी पार्टी में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की मौजूदगी की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि जनविरोधी माने जा रहे विधेयक के पारित होने के बाद ऐसे कार्यक्रम में शामिल होना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। ब्रिटास ने यह सवाल भी उठाया कि कांग्रेस संसदीय दल में कोई औपचारिक पद न रखने के बावजूद प्रियंका गांधी का वहां जाना विपक्ष की भूमिका पर सवाल खड़े करता है। उनके मुताबिक, सरकार के प्रति नरम रुख अपनाने से विपक्ष की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंच सकता है।




Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!