400 करोड़ के मेयर के विकास के दावे पर भड़की कांग्रेस ,
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खोल दी विकास की सारी पोल पट्टी
वार्ड बंदी को लेकर कांग्रेस का कोर्ट जाने का ऐलान
शनिवार को पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने अपना कार्यकाल समाप्त होने के पहले पत्रकार वार्ता में पंचकूला नगर निगम में 400 करोड़ के विकास कार्य करवाने का दावा किया गया था । तो वहीं रविवार को कांग्रेस के पार्षद और विधायक चंद्र मोहन ने मेयर के दावे की पूरी पोल पट्टी पत्रकार वार्ता करके खोल दी । कांग्रेस पार्षदों का दावा था कि उनके वार्ड में जो भी विकास के काम हुए हैं वह उन्होंने अपनी मेहनत से करवाए हैं ना कि मेयर कुलभूषण गोयल के द्वारा करवाए गए हैं । वह लोग लगातार अधिकारियों के संपर्क में रहते थे , तब कोई भी कामकाज वार्ड में हो पता था । वार्ड 18 से पार्षद संदीप सोही ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मेयर साहब कह रहे हैं कि 400 करोड़ का विकास कार्य हुआ है तो इसकी स्वतंत्र जांच एजेंसी से एक बार जांच करवा ले आधे से ज्यादा पैसा भ्रष्टाचार में मिलेगा ।
तो वही नगर निगम चुनाव को लेकर की जा रही वार्ड बंदी को लेकर विधायक चंद्र मोहन ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि कांग्रेस कोर का दरवाजा खटखटाएगी।
वार्ड बंदी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक चंद्र मोहन ने आरोप लगाया कि वार्ड बंदी में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ भेदभाव किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले अनुसूचित जाति के चार वार्ड थे, जिन्हें घटाकर तीन कर दिया गया, जबकि जनसंख्या के अनुपात में संख्या चार ही होनी चाहिए थी।
चंद्र मोहन ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वार्ड बंदी इस तरह की गई है कि कई इलाकों को दूर-दराज के क्षेत्रों में जोड़ दिया गया है। इससे आम नागरिकों को छोटे-मोटे कामों के लिए भी 5-6 किलोमीटर दूर पार्षद के पास जाना पड़ेगा। उन्होंने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेसहारा पशु, आवारा कुत्ते, पार्क और सड़कें अब भी जर्जर स्थिति में हैं, चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और नशे का कारोबार खुलेआम चल रहा है।
विधायक ने कहा, पंचकूला में महीने के अधिकांश दिन मुख्यमंत्री और मंत्री आते हैं, लेकिन इसका शहर के विकास पर कोई असर नहीं पड़ता। पुलिस प्रशासन उनकी आवभगत में लगा रहता है और मंत्री केवल ‘पकौड़े खाकर चले जाते हैं’।”
हार जाने के दर से नहीं करवाए चुनाव
चंद्र मोहन ने आरोप लगाया कि नगर निगम में उपमहापौर और वरिष्ठ उपमहापौर के चुनाव इसलिए नहीं करवाए गए क्योंकि भाजपा को हार का डर था। उन्होंने दावा किया कि आने वाले नगर निगम चुनाव में महापौर और अधिकांश पार्षद कांग्रेस के होंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवीन बंसल ने कहा कि वार्ड बंदी पूरी तरह अनुचित है और पार्टी हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने सेक्टर-21 का उदाहरण देते हुए कहा कि इसे जानबूझकर दो हिस्सों में बांट दिया गया, जिससे जनता भ्रमित हो रही है।
वार्ड नंबर-7 की पार्षद उषा रानी ने आरोप लगाया कि उनके वार्ड में पिछले पांच वर्षों में कोई विशेष योजना नहीं लागू हुई। उन्होंने बताया कि बुढनपुर गांव में श्मशान घाट की मांग लंबे समय से थी, जिसका टेंडर हाल ही में पास हुआ और विधायक चंद्र मोहन ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मशाला की चाबी जनता को देने के बजाय सेवा भारती को सौंप दी गई।
कांग्रेस नेता डॉ. रामप्रसाद ने कहा कि कॉलोनियों में नशे का कारोबार बढ़ रहा है और नशेड़ी लोग गाड़ियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी कार्यक्रमों में केवल हारे हुए भाजपा प्रत्याशी ही मंच पर बैठते हैं।
वार्ड पार्षद संदीप सोही और गौतम प्रसाद ने कहा कि उनके वार्डों में हुए विकास कार्य उनकी व्यक्तिगत मेहनत का परिणाम हैं, भाजपा महापौर या पार्टी का इसमें कोई योगदान नहीं है। गौतम प्रसाद ने आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस पार्षदों को उपेक्षा का सामना करना पड़ा।
तो वही काटे जा रहे वोट को लेकर पूछे गए एक सवाल पर विधायक चंद्र मोहन ने कहा कि अगर 40000 वोट फर्जी थे तो इसका मतलब है कि ज्ञानचंद गुप्ता फर्जी वोटो के सहारे दो बार से जीत करके आ रहे थे । इसकी भी जांच होनी चाहिए ।
इस पूरे विवाद के बीच कांग्रेस का जोर यह है कि वार्ड बंदी में अनुचित फेरबदल से राजनीतिक और सामाजिक असंतुलन बढ़ रहा है, और पार्टी इसे लेकर उच्च न्यायालय तक जाएगी। सभी पार्षदों के वार्डों में समान रूप से काम करवाए गए हैं ।
पंचकूला में कांग्रेस के साथ पार्षद पर पत्रकार वार्ता में सिर्फ तीन मौजूद रहे
यहां यह भी जिक्र करने योग्य है कि पंचकूला नगर निगम में कांग्रेस के साथ पार्षद है पर रविवार को की गई पत्रकार वार्ता में मात्र तीन पार्षद मौजूद रहे । हालांकि इस बारे में सफाई देते हुए कांग्रेस नेता नवीन बंसल ने कहा कि पत्रकार वार्ता अचानक बुलाई गई थी और चार पार्षद बाहर गए हुए हैं । इसलिए यहां पर सिर्फ तीन पार्षद ही मौजूद है ।





Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!